साहित्य पुरस्कारों की घोषणा

0

सरस्वती साहित्य संगम के 2022 के साहित्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अध्यक्ष रूपसिंह राजपुरी व सचिव डॉ सुभाष सोनी ‘अनाम’ ने बताया कि साहित्यिक पुरस्कारों के लिये बड़ी संख्या में लेखकों के आवेदन प्राप्त हुए। पुरस्कार चयन समिति ने विभिन्न विधाओं में दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की।

स्व. मुखराम माकड़ माहिर पुरस्कार- ‘सियांग के उस पार’ उपन्यास के लिये जयपुर के दयाराम वर्मा को चुना गया। इसी प्रकार श्रीमती उषा देवी लालचन्द सोनी पुरस्कार- ‘हुआ यूं था’ कविता संग्रह के लिये राजगढ़ के सुनील कुमार लोहमरोड, स्व. चन्द्र देवी सोहनलाल सोनी पुरस्कार- ‘आदमी दोगले हो गए’ हास्य व्यंग्य के लिये हलचल हरियाणवी रेवाड़ी, स्व. सुखदेव सिंह सुखिया पंवार पुरस्कार संयुक्त रूप से ‘जूती’ कहानी के लिये राजू सारसर किशनपुरा दिखनादा व उपन्यास ‘डारकेस्ट डेस्टिनी’ के लिये दिल्ली की डॉ राजकुमारी, स्व.अनिल कुमार पटीर पुरस्कार के लिये अब्दुल समद राही सोजत की राजस्थानी कृति ‘म्है कांईं कैउ’ का चयन किया गया है।

इस अवसर पर साहित्य प्रभारी विजय कुमार पटीर व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सोनी ने पुरस्कारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पुरस्कार के लिये 5100 रुपये नकद,स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार वितरण एक सादे समारोह में 5 फरवरी 2022 बसन्त पंचमी को रावतसर में स्वयं उपस्थित पुरस्कृत साहित्यकार को ही प्रदान किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *