MAN vs WILD फेम बेयर ग्रिल्स के बारे में ऐसे तथ्य जो आप नहीं जानते

0

Edward Michale Grylls शायद आप इस नाम को नहीं पहचानते, जी हां यह बेयर ग्रिल्स का पूरा नाम है।
लेकिन Bear Grylls नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा जो कि भारत में भी बहुत मशहूर है जिनकी भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग है।
यह टीवी पर एक शो चलाते हैं जिसका नाम है Man vs wild ये शो दुनिया में काफी मशहूर है।
सुरेश कमज़ोर होने की सबसे खास बात यह है कि बेयर ग्रिल्स इस शो को बनाने के लिए अपनी जान तक को खतरे में डाल देते हैं।
Bear Grylls का जन्म 7 जून 1974 में नॉर्थ आयरलैंड में हुआ था। जिनकी वर्तमान उम्र लगभग 48 साल हो चुकी है।
अगर हम इनकी पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने स्कूल की पढ़ाई ईस्टर्न हाई स्कूल से की है और ग्रेजुएशन द यूनिवर्सिटी ऑफ इंग्लैंड से किया है। इसके बाद उन्होंने मास्टर्स की डिग्री ली।
इनको बचपन से ही एडवेंचरस का शौक था, इसलिए कुछ ही समय में स्काईडाइविंग और पहाड़ों पर चढ़ाई करने की ट्रेनिंग हासिल की।
इनके नाम एक और किताब दर्ज है कराटे में ब्लैक बेल्ट का।
अब बात करते हैं इनके जीवन के लिए जिसमें उन्होंने कहां से स्टार्ट किया। अपने पढ़ाई समाप्त करने के बाद यह भारत आगे कुछ समय के लिए और उन्हें सिक्किम और वेस्ट बंगाल के पहाड़ों पर चढ़ाई करनी शुरू कर दी। Bears का आर्मी में जाने का शौक था जो उन्होंने 1994 में पूरा किया ब्रिटिश एसएस विंग में दाखिल हो गए।

और इसके बाद उनको मुश्किलों से भरे समय का सामना शुरू हुआ जब वे 1997 में एक पैराशूट से गिर गए थे। क्योंकि उनका पैराशूट नहीं खुला था और यह सिद्ध जमीन से टकरा गया जिसकी वजह से हमने काफी गंभीर चोट लगे थे पर उन चुनौतियों से सामने करने का शौक था और जज्बा भी था जिसके बाद यह कुछ समय बाद डॉक्टर के परामर्श व सही इलाज से बिल्कुल सही हो चुके थे।
इस एक्सीडेंट हुआ तुमने आर्मी को छोड़ना पड़ा और उनका बचपन का शौक पूरा करने में लग गए जहां उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की जो कि पहले ब्रिटिश नागरिक थे।
उसके बाद कुछ और भी रोमांचक काम किए जैसे कि नॉर्थ अटलांटिक को पार करना ।
बीयर्स ने टेलीविजन पर अपने शुरुआत टर्न ऑन के एक विज्ञापन से की ।


उसके बाद उन्होंने डिस्कवरी का एक सौ स्टार्ट किया मैन वर्सेस वाइल्ड।
इस शो के बाद यह बहुत ज्यादा फेमस हो गए और उनको बैक टू बैक कई शोज में काम करने का ऑफर मिलता रहा।
अगर इनके परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम है माइकल ग्रील्स और उनकी माता का नाम है सारा ग्रिल्स।
इनके एक बहन भी है जिसका नाम है लारा।
उनकी पत्नी का नाम भी सारा ग्रील से उनके दो बच्चे हैं मिक्की ग्रील्स और एडवर्ड ग्रिल।
यह एक एपिसोड के $30000 लेते हैं।


अगर हम बात करें इनकी नेटवर्थ की जो है 5000 करोड़ रूपए।
बियर ग्रील्स का एक शो भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ भी आया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *