विमान हादसा:- चीन में बड़ा विमान हादसा,132 लोग थे सवार


चीन विमान हादसे में सभी 132 लोगो की मौत।
आज दोपहर 3:00 में एक बड़ा विमान हादसा हो गया जिसमें सवार 123 यात्री व 9 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई।
विमान 563 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहाड़ों में टकराकर क्रैश हो गया।
ट्रेंडिंग से सिर्फ 42 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया ।
चीन की गुआगांसी से इलाके में विमान क्रैश हुआ था।
इसमें सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई।
यह विमान चीन की गुआंगसी इलाके की पहाड़ियों में क्रैश हुआ था ।
इसके बाद चीनी मीडिया के द्वारा कुछ तस्वीरें आई थी जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ियों के पास जंगल में बुरी तरह से आग लग गई ।
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की एक न्यूज के मुताबिक विमान MU 5735 ने दोपहर 1:15 पर कुनमिंग चांगसुई एयरपोर्ट से गुआंगझोऊ के लिए उड़ान भरी ।
खबर के मुताबिक विमान 2 मिनट से भी कम समय में 30000 फीट से नीचे गिर गया।
विमान 563 किमी घंटे की रफ्तार से पहाड़ों में टकराकर क्रैश हुआ
विमान उड़ान भरने के 71 मिनट के बाद क्रैश हुआ था जिसका लैंडिंग से 4 मिनट पहले ATC से संपर्क टूट गया।
यात्रियों को लेकर जा रहा विमान बोइंग 737 था।
यह बोईंग विमान 6.5 साल से एयरलाइंस के लिए काम कर रहा था ।
हादसे के बारे में एयरलाइंस का अभी तक कोई बयान नहीं आया।
हालांकि एयरलाइंस की वेबसाइट को हादसे में शिकार हुए लोगों के प्रति सम्मान के लिए ब्लैक एंड वाइट कर दिया गया।
इस मॉडल के विमान पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।
ग्रामीण ने बताया कि विमान के गिरते ही जंगल आग की चपेट में आ गया ।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे पर दुख जताया और उसकी जांच के आदेश दिए।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस हादसे पर दुख जताया।
चीन ने इस दुर्घटना के बाद एयरलाइंस के सभी विमानों की उड़ानें रद्द कर दी जिसके बाद बोइंग के शेयरों में 8% गिरावट दर्ज की गई।
दुनिया भर में बोइंग के 4200 विमान सेवा में है इसमें 1177 केवल चीन के पास है।
चीन में 19 और 90 के दशक से ही विमान हादसे होते आ रहे हैं। जिसके बाद चीन ने इस बात पर ध्यान दिया और विमानों पर नए उपयोग होने लगे ।
चीन में हुए विमान हादसे के बाद भारत सरकार ने बोइंग बेड़े की निगरानी बढ़ा दी है ।
भारत मैं डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने ये निगरानी बढ़ाई है।