कोरोना की एक बार फिर दस्तक, लॉक डाउन की घोषणा

0

चीन का सबसे बड़ा शहर बना करोना का हॉट-स्पॉट ।
चीन के शहर शंघाई में सोमवार से 5 दिन का लोक डाउन लगाया गया है ।

चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई 5 दिन के लिए होने जा रहा है बंद।
इसके पीछे का मुख्य कारण है मार्च में शंगाई में कोरोना की टेस्टिंग ।
शहर प्रशासन ने बढ़ते हुए ओमिक्रोन के वायरस को रोकने के लिए यह कदम उठाया है ।


चीन सरकार इसके बाद पश्चिमी हिस्से में अप्रैल से लोक डाउन लगाने पर विचार कर रही है ।
वहां पर एक अप्रैल से वायरस की टेस्टिंग की जाएगी।
हॉन्ग कोंग यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोना की चीनी वैक्सीन sinovaC कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने में नाकाम रही है ।
लोगों को ये वैक्सीन वायरस की चपेट में आने से नहीं बचा पा रही जिन को पहले से ही 2 डोज दे दिए गए हैं।
2021 तक चीन की 1.6 बिलियन आबादी को 2.6 मिलीयन वैक्सीन दे दिए गए हैं ।
चीन नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को 4500 से अधिक नए मामले दर्ज किए जो शनिवार के मुकाबले 1000 कम है ।
इस से पहले शुक्रवार को 4790 और शनिवार को 5600 मामले दर्ज किए गए थे ।
इस शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है । और जॉब करने वाले लोगों को होम फ्रॉम वर्क की सलाह दी गई है ।
और अन्य लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है ।
चीन के विशेषज्ञ के मुताबिक अगर शंघाई शहर पूरी तरह रुक गया तो पूर्वी चीन सागर में कई मालवाहक जहाज तेर रहे होंगे ।
2019 में जब पहली बार करो ना वायरस का सामना दुनिया से हुआ था तो इसकी शुरुआत चीन से ही हुई थी।
इस विश्वव्यापी खतरे के लिए सबसे पहले चीन को जिम्मेवार माना गया था ।


रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा मौत भी चीन में हुई थी लेकिन उनके आंकड़े छिपाए गए थे ।
चीन सरकार ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने सबसे पहले इस वायरस पर काबू पा लिया है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *