दिल्ली से दोहा जा रहे विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग


कतर एयरवेज के विमान में तकनीकी खराबी।
दिल्ली से दोहा जा रहा था विमान, लेकिन तकनीकी खराबी के बाद कराची में करानी पड़ी लैंडिंग। लैंडिंग सही तरीके से हो चुकी थी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
खबरों के मुताबिक पता चला कि कार्गो में दूंआ उठने से एमरजैंसी लैंडिंग कराची में कराई गई ।
विमान ने सुबह दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरी थी।
विमान में कुल 100 यात्री सवार थे।
विमान में तकनीकी खराबी के बाद देख दूसरे विमान का इंतजाम किया गया जिसमें यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
अचानक विमान में इमरजेंसी घोषित होने से लोगों में डर ओर खोफ का माहौल पैदा हो गया ।
घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं सरकार की तरफ से।
एक यात्री के मुताबिक किसी को भी 3 घंटे तक कोई सूचना नहीं दी गई थी ।
रेलवेज का विमान क्यूआर 579 यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट से दोहा लेकर जा रहा था ।
यात्री विक्रम पसरिचा अपनी पत्नी और 1 साल की बेटी के साथ दोहा जा रहे थे , विक्रम ने बताया कि विमान लगभग 5:30 बजे कराची में लैंड हुआ ।
फिर जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ट्रांजिट लाउंज में भेज दिया ।
जहा उन्हे किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई ।
खाने-पीने तक का कोई इंतजाम नहीं था।
घर वालों से संपर्क करने के लिए वाईफाई भी उपलब्ध नहीं था। केवल पाकिस्तानी नंबर ही वाईफाई का एक्सेस ले सकते थे ।
विमान में मौजूद दूसरे यात्री समीर गुप्ता ने बताया कि उनके साथ बड़े बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी मौजूद थे।
मंकी इन शिकायतों के बाद सिविल एविएशन के मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात पर ध्यान दिया और दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया साथ ही उनके खाने-पीने का बंदोबस्त भी किया गया ।
और एयरवेज बयान दिया गया कि हम विमान के तकनीकी खराबी की जांच कर रहे हैं और यात्रियों के लिए हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं