दिल्ली में आतंकवादी हमले की धमकी

0

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर खतरे की घंटी बजी।
दिल्ली में आंतकवादी हमला करने की कर रहे हैं कोशिश ।
तहरीक-ए-तालिबान ने ब्लास्ट करने की दी धमकी।ई-मेल भेजकर दिल्ली में धमाका करने की धमकी दी गई है।

यूपी में कुछ लोगों को तहरीक-ए-तालिबान के नाम से कुछ ईमेल मिली जिसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस को सूचित किया और तुरंत यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हाई सिक्योरिटी अलर्ट लागू कर दिया और कई बाजारों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात को सरोजनी मार्केट में सर्च ऑपरेशन चलाया ।
पुलिस के स्पेशल सेल के ऑफिसर ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान ने कुछ लोगों को ईमेल भेजकर दिल्ली में धमाका करने की धमकी दी।
इनपुट मिलने के तुरंत बाद ही दिल्ली पुलिस ने सरोजनी मार्केट में कई घंटों का सर्च ऑपरेशन चलाया ।
इसके साथ ही कई अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस ने हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया।


सूत्रों का मुद्दा विकास रखा जा सकता है बाजार बंद।
दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं किया और ना ही उनके इस बात का कोई आदेश मिला है।
दिल्ली के 7 साल उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई सिक्योरिटी अलर्ट पर है।
उत्तर प्रदेश ने कहा कि हालांकि ईमेल के जरिए दिल्ली में धमाके की धमकी दी गई है पर एहतियात के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भी तैयार है।
दिल्ली में हाई अलर्ट के साथ-साथ ईमेल भेजने वाले को भी पुलिस ट्रैक कर रही है (एटीएस एंटी टेरेरिस्ट) ने ईमेल भेजने वाले को ट्रैक करने की पूरी कोशिश कर रही है।
2008 में सीरियल ब्लास्ट से पहले भी मेल मिली थी।
सुंदर 2008 को मंत्रियों ने एक बड़े मीडिया हाउस को ई-मेल भेजकर कहा था कि दिल्ली में बम धमाके होने वाले हैं बता सकते हो तो बचा लो 5 मिनट में।


आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की तरफ से भेजा गया था ।
दिल्ली में अलग-अलग चार जगह सीरियल ब्लास्ट हो गए थे।
इस धमाके मैं 21 लोगों की मौत हुई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे ।
मंगलवार को ईमेल भेजने वाला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का एक संगठन है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी।
संगठन ने पाकिस्तान के पेशावर आर्मी स्कूल पर हमला किया था जिसमें 132 बच्चों समेत 149 लोगो की मौत हुई थी।
पाकिस्तान अफ़गानिस्तान बॉर्डर के इलाक़े में इसका प्रभाव खासा ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *