भारत vs श्रीलंका टेस्ट का पहला दिन रहा गेंदबाजों के नाम


बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों ने अपने कब्जे में रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन ही बना पाई। ऋषभ पंत 39 व हनुमा विहारी 31 रन बनाकर टीम में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। वो शतक से 8 रन से चूक गए। श्रीलंका की तरफ से स्पिनर लसिथ एम्बुडलेनिया व प्रवीण जयविक्रमा ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए।


जवाब में खेलते हुए मेहमान टीम ने इस डे नाइट टेस्ट में खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिये थे।
निरोशन डिकवेला 13 व लसिथ एम्बुडलेनिया 0 रन बनाकर नाबाद थे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=co.shield.xyuiq
भारत की तरफ से उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3,मोहम्मद शमी ने 2, अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
अभी भी पीछे है श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम को रन बनाने के लिये काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने 30 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गवां दिए थे। शुरुआत के दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए।
ओपनर कुसल मेंडिस (2) व लाहिरु थिरिमाने (8) को चलता किया। इसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (4) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।
धनंजय डी सिल्वा (10) को शमी ने LBW किया। शमी व टीम की अपील का अम्पायर पर कोई असर नहीं दिखा और धनंजय को नॉट आउट दिया लेकिन पन्त के कहने पर रोहित शर्मा ने DRS लिया जिसमें अम्पायर का निर्णय गलत साबित हुआ और धनंजय आउट हुए।
अक्षर पटेल ने 5वें विकेट के रूप में चरिथ असलंका (5) व 6ठे विकेट के रूप में बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज (43) को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया।
मेहमान टीम अभी भी 166 रन से भारत से पीछे है और 4 विकेट उसके हाथ में है।