एक सन्यासी जो बना मुख्यमंत्री

0

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले रहे श्री योगी आदित्यनाथ जी के परिवार के बारे में आपने कम ही सुना होगा ।
आज हम बात कर रही है योगी जी की सबसे छोटी बहन शशि की जो कि एक मुख्यमंत्री की बहन होकर भी चाय बेचती है।
योगी जी की बहन सचिया कहना है कि 30 साल से अपने भाई को राखी नहीं बांधी पाई है।
एक इंटरव्यू में जब योगी जी से पूछा गया कि क्या वह अपने बहन के बारे में जानते हैं कि वह क्या करती है कैसी है तो उनके पास शब्द नहीं थे कुछ कहने के लिए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे।


योगी जी का कहना है कि उन्होंने बहुत पहले ही अपने परिवार को छोड़कर जनता की सेवा के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया था।
योगी जी को इंटरव्यू में उनकी बहन की कुछ तस्वीरें दिखाई गई जिसमें वह घास काट रही थी तो किसी तस्वीर में टीन के एक छोटे से खोखे में चाय बेच रही थी जिसे देखकर योगी जी भावुक हो गए।
योगी जी का जन्म 5 जून 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में हुआ ।
उनका बचपन में नाम अजय बिष्ट था ।
योगी जी जब 6 साल के थे तब उनकी बहन शशि का जन्म हुआ ।
योगी जी की 2 बड़ी बहन भी है ।
करीब 14 साल की थी जब उनकी शादी पंचूर गांव से 30 किलोमीटर दूर कोठार गांव में कर दी गई ।
और दूसरी तरफ योगी जी राम मंदिर आंदोलन से जुड़ गए।
जा उनकी मुलाकात महंत अवैद्यनाथ जी से हुई।
के बाद वह महंत के शिष्य बन गए ।
महिंद्रा वेद नाथ योगी जी के परिवार वालों से बात करके आए जो उनके पिता ने उनको सहमति दे दी अपने साथ ले जाने के लिए और उनकी मां को लगा कि वह कोई नौकरी पर जा रहा है ।
फिर बाद में उनको पता चला कि उनका बेटा संत बन चुका है जिसके बाद में कुछ परेशान हो गए।
शशि की शादी एक गरीब घर में हुई थी जिसे वह अपनी दुनिया मान चुकी थी ।
कुछ साल बाद शशि को पता चलता है कि उसका बड़ा भाई साधु बन गया है।
यह सुनने के बाद शशि की हालत हो गई थी वह गांव में भिक्षा मांगने आने वाले शादुओ में अपने भाई को ढूंढने लगी ।
जब गाय हमें पैसों से परिवार का गुजारा नहीं हो रहा था तो शशि और उसके पति ने गांव से 10 किलोमीटर दूर एक मंदिर के पास फल-फूल प्रसाद की एक दुकान खोल ली।
ऐसे ही 70 दुकान पहले से ही मौजूद थी ।
शशि के 3 बच्चे दो बेटे और एक बेटी भी है ।
बात 2017 की है जब शशि के दुकान के आगे मीडिया वालों की लाइन लग गई थी जिनके हाथों में बड़े-बड़े कैमरे माइक थे ।
उसी ने अपने पति से पूछा कि यह लोग हमारी दुकान के बाहर इकट्ठा क्यों हो गए हैं।
तब उन्होंने बताया कि तुम्हारा भाई यूपी का मुख्यमंत्री बन गया और यह लोग बधाई देने के लिए यहां आए हैं ।
मीडिया वालों ने पूछा कि आपका भाई मुख्यमंत्री है आप उनसे मदद क्यों नहीं मांगती तो उनका जवाब भी योगी जी की तरह ही था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बने लोगों की सेवा करने के लिए अपने परिवार के लिए नहीं।
मैं उनसे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहती मैं अपने मैं अपने परिवार का गुजारा खुद कर सकती हूं।
मैं अपने भाई को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *