IPL 2022:- जाने आज की फैंटेसी-11 में किसे करें शामिल


आज IPL 2022 के 15 वें सीजन का 7 वां मैच खेला जाएगा।डी वाई पाटिल स्टेडियम मुम्बई में शाम 7:30 खेले जाने वाले इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने होंगी। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है। इस मैच में कप्तानी का दारोमदार रविन्द्र जडेजा व के एल राहुल पर रहेगा।
आइये जानते है आज होने वाले मैच के लिये आपको अपनी dream team में किसे शामिल करना चाहिए व क्यों-
बल्लेबाज
आज की फैंटेसी 11 के लिये आप बल्लेबाज के तौर पर दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू को शामिल कर सकते है।
ऋतुराज पिछले सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर थे। पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन विजय हजारे ट्रोफी में उनके प्रदर्शन को देखें तो वो वापसी करेंगे।
अंबाती रायडू का पिछले IPL में स्ट्राइक रेट 151 है वो अब तक 176 मैचों में 4000 के करीब रन बना चुके है।
विकेटकीपर


विकेटकीपर के रूप में आप महेंद्र सिंह धोनी, के एल राहुल को शामिल कर सकते है। क्विंटल डी कॉक को शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। पिछले मैच में जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने बैटिंग की उसे देखते हुए लगता है कि वो पूरी लय में है तो उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। फिलहाल कप्तानी रविन्द्र जडेजा को देकर वो अपना पूरा फोक्स बैटिंग पर कर रहे हैं। के एल राहुल की बात करें तो उनका प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। पिछले सीजन के अंतिम मुकाबले में के एल राहुल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 233 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 98 रन बनाए थे। क्विंटन डी कॉक सलामी बल्लेबाज के रूप में उम्दा प्रदर्शन करते आ रहे है।
क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार का शेड्यूल जारी
ऑलराउंडर
आज मोइन अली व रविन्द्र जडेजा को ऑल राउंडर के रूप में शामिल किया जा सकता है। बतौर कप्तान रविन्द्र जडेजा प्रत्येक फील्ड में अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करेंगे। मोइन अली का इस सीजन का यह पहला मुकाबला है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के टॉप ऑर्डर में शामिल थे।
बॉलर
पिछले मैच में ड्वेन ब्रावो ने कोलकाता के विरुद्ध 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। आज भी इसने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। रवि बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीद कर लखनऊ ने अपने साथ शामिल किया है। स्पिन में वो अपना जादू दिखा सकते है। आवेश खान लखनऊ के लिये बेस्ट प्लेयर है पिछले सीजन में खान ने 24 विकेट लिये थे। इस बार भी इनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें