Joke of the day


एक कंपनी का मालिक अपनी फैक्ट्री में विज़िट करने पहुंचा।
वहां उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे, लेकिन एक लड़का एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मेसेज पढ़ते हुए हंस रहा था।
मालिक उसके पास जाकर खड़ा हो गया, लेकिन वह लड़का फिर भी मेसेज पढ़ते हुए हंसता रहा।
मालिक को गुस्सा आया और उसने लड़के से पूछा: तुम्हारी महीने की पगार कितनी है?
लड़का बोला: 8 हज़ार रुपए, सर।.
मालिक ने जेब से 24 हज़ार रुपए निकाले और लड़के को देते हुए बोला: ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की पगार… और दफा हो जाओ यहां से! तुम्हारे जैसे लोगों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं!
लड़का चुपचाप पैसे लेकर वहां से चलता बना।
अब मालिक ने अपने बाकी कर्मचारियों से पूछा: कौन था यह लड़का और क्या काम करता था?
.
.
.
एक कर्मचारी बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी दबाते हुए बोला: सर, वह तो पिज़्जा डिलिवरी वाला था। सुपरवाइजर साहब के लिए पिज़्ज़ा लेकर आया था। बिल के पैसे मिलने का इंतज़ार कर रहा था।
😂😂😂👻👻👻🤣🤣🤣🤣