मोदी ने दी भगवंत मान को बधाई


भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप मैं शपथ ग्रहण की।शपथ ग्रहण के लिए शहीद भगत सिंह के गाँव खटकड़ कला को चुना गया था। मान को गवर्नर बीएल पुरोहित ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मान ने पंजाबी में शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण के बाद मान ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने बताया कि शहीदों को कुछ तरीकों को ही याद किया जाता हैं।हमे उनके बताए रास्तो पर रोज चलना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने पार्टी वर्करों से अंहकार मुक्त रहने का आहवान किया।उन्होंने केजरीवाल की भी तारीफ की तथा उनके लिए तालियां भी बजवाई।मान ने पब्लिक व समय को बडा बताते हुए कहा कि वह आदमी को अर्स से फर्स पर लाने में देरी नहीं करते है।
मान ने पंजाब में रहकर ही बेरोजगारी ,भ्र्रष्टाचार,खेती,व्यापार,स्कूल, अस्पताल सबकों ठीक करने का वादा किया।
शपथ ग्रहण हुआ देरी से शुरू
मान के शपथ ग्रहण का समय12:30 निर्धारित किया गया था।लेकिन खराब मौसम की वज़ह से वे 50 मिनट बाद स्टेज़ पर पहुंचे।
शपथ ग्रहण मे मान की अपील के अनुसार उनके समर्थकों ने बसन्ती रंग की पगड़ी व दुपट्टा ओढ़कर समारोह में पहुंचे।इस मौके पर अरविन्द केजरीवाल व मनीष सिसोदिया भी मंच पर पगड़ी पहनकर आये।भगवंतमान के शपथ ग्रहण मे अमेरिका से उनकी बेटी सीरत कौर औऱ बेटा दिलशान भी पहुँचे थे।
मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवंतमान को पंजाब के मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी तथा साथ मिलकर पंजाब के भविष्य के लिए काम करने की बात कही।