राजस्थान साइंस फेस्टिवल का आगाज

0

राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ में राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल आज से आरंभ हो गया। प्राचार्य डॉ. नरेंद्रसिंह भांभू की अध्यक्षता में आज सुबह इस फेस्टिवल का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। सहायक आचार्य गुरमेलसिंह के निर्देशन में साइंस बुक सत्र में विद्यार्थियों ने विज्ञान की विभिन्न पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 

 

 

 

रीजनल साइंस सेंटर, गुवाहाटी के वैज्ञानिक सुरेश सोनी ने राज्य तथा केंद्र के विभिन्न फेलोशिप प्रोग्राम के बारे में ऑनलाइन फैशन दिया। इसमें विज्ञान के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री सोनी ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि गूगल पर कैसे किसी कंटेंट को सर्च किया जाता है।

 

 

कार्यक्रम संयोजक सुभाष सोनी ने बताया कि दोपहर बाद के सत्र में कोविड- 19 में विज्ञान की सार्थकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम समीक्षा शेखावत, द्वितीय तृप्ति जैन और तृतीय स्थान पर रितिका छाबड़ा रहीं । प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यार्थियों के अलावा सहायक आचार्य श्रीमती किरण ढिल्ल, यासमीन खानम, शिशुपाल, राजकुमार, अजीतपाल, सुनील अग्रवाल, रणजीतसिंह, पंकज मिश्रा, लोकेश कुमार आदि संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। यह फेस्टिवल 16 फरवरी तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *