कहानी एक मिस्ट्री मेन की


आप सब ने आजतक बहुत सी ऐसी घटनाएं देखी या सुनी होगी जिनका ना तो कोई जवाब था और ना ही कोई उनका कोई हल निकल सका, ऐसी एक घटना 4 सितम्बर 1954 को हनेड़ा एयरपोर्ट टोक्यो जापान में घटित हुई।
एयरपोर्ट पहुंची एक फ्लाइट में सभी यात्रियों के सामान एक अच्छी ड्रेसिंग मैं बिजनेसमैन की तरह दिखने वाला एक यात्री वहा पहुंचता है और कस्टम अधिकारियों के जांच के लिए पहुंचता है क्योंकि ये परकिर्या सभी यात्रियों को करनी होती है पर आश्चर्यजनक घटना तो तब होई जब अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट देखा जिस पर देश का नाम Taured लिखा हुआ था और वहा मौजूद किसी भी अधिकारी ने ऐसा कोई देश का नाम पहले कभी नही सुना था, जब उस आदमी से पूछा गया तो उसने वी अपने देश का नाम Taured ही बताया।
अधिकारियों को लगा की शायद कोई गलतफेमी हो गई है इसलिए उन्होंने विशव का एक नक्शा निकला और उस इंसान से पूछा कि तुम अपना देश इसमें अंकित करो तो उसने एक जगह पर अपना देश Taured बताया यह देखकर अधिकारी ओर परेशान हो गए क्यूंकि उस जगह कोई Taured देश नही बल्कि Aldora स्पेन और फ्रांस के बीच एक बॉर्डर था ।
इस वजह अधिकारियों को उस पर शक हुआ कि कही ये व्यक्ति कोई आंतकवादी या कोई अपराधी ना हो इसलिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को बुलाया पूछताछ के लिए, उन्होंने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वो पहले भी तीन बार जापान आ चुका है वो एक कम्पनी में किसी काम से आया है और जब उससे उस कम्पनी के बारे में पूछा तो पता चला की वो एक टोक्यो की कम्पनी है।
फिर उसने अपने होटल के बारे में पूछा तो पता चला की जिस होटल का वो बता रहा है वहा उसकी कोई बुकिंग नही है। ईस वजह से अधिकारियों को उस पर शक ज्यादा होने लगा पर उस पर कार्रवाई करने के लिऐ कोई खास सबूत नहीं थे इसलिए उसे पुलिस की निगरानी में एक होटल के कमरे में बंद कर देते हैं जिसमे कोई फोन की लाइन नही होती है और ना ही कोई खिड़की या बालकिनी होती हैं।
अधिकारी जांच के लिऐ दस्तावेज जब्त कर लेते है।
अगले दिन जब अधिकारी सुबह वहा पहुंचते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं क्योंकि ना तो वो वयक्ति वहा था और ना ही उसके दस्तावेज , ये सब सच मानने में तोडा अजीब लग सकता है पर उस समय सचाई यही थी।
वहा की सरकार ने उसे खोजने की काफी कोशिश की पर उनके हाथ कुछ लगा नही और ये घटना उनके लिऐ एक मिस्ट्री बनके रह गई थी।
बाद में काफी लोगो ने ये दावा किया कि वो किसी दूसरी दुनिया से आया था तो किसी ने कहा वो समय यात्रा में फस गया था।
इसके बाद सबसे बड़ा दावा ये था कि उसके पास दूसरे देश के काफी पैसे थे और वह एक अपराधी था जिसने पैसे देकर वहा के अधिकारियों को खरीद लिया पर इस दावे को मानना मुश्किल था क्योंकि अगर उसे नकली दस्तावेज बनाने ही थे तो वो किसी ऐसे देश का भी बना सकता था जो ईस धरती पर मौजूद हो।
ईसी वजह से घटना आजतक अन सुलझी ही रह गई, ईस पर कई पुस्तक भी लिखी गई है जो आपको इंटरनेट पर मिल जायेगी।क्या