द कश्मीर फाइल्स:- आज हो सकती है 100 करोड़ क्लब में शामिल


द कश्मीर फाइल्स (the kasmir files) नए रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन लगभग 600 स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई थी । लेकिन दर्शकों की बढ़ती हुई मांग के बीच इसको 2000 स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। पहले 3 दिन इसके बिजनेस में 325 % उछाल देखने को मिला था संभवत यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसके बिजनेस में इतना उछाल देखने को मिला है।
विवेक अग्निहोत्री ने इसे डायरेक्शन दिया है। इस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट नहीं है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी पुनीत इस्सर मृणाल कुलकर्णी सहित कई कलाकार है।
द कश्मीर फाइल्स (the kasmir files) में कश्मीरी पंडितों की 90 के दशक की कहानी को दिखाया गया है जिसमें अपने ही राज्य से निकाले गए कश्मीरी पंडितों की कहानी है।
100 करोड़ के बजट में शामिल
पिछले 6 दिन का कलेक्शन देखे तो द कश्मीर फाइल्स 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। रिपोर्ट के आधार पर बताए तो 11 मार्च को इस फिल्म ने 3.55 करोड शनिवार को 8.50 करोड़ रविवार को 15.10 करोड़ सोमवार को 15.05 करोड़ मंगलवार को 18 करोड बुधवार को 19.30 करोड़ का बिजनेस किया है। इस प्रकार अब तक इस फिल्म ने लगभग 80 करोड का बिजनेस कर लिया है। अगर इसी तरह दर्शकों की मांग रही तो अगले 2 दिन में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
अमित शाह से मुलाकात
नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद डे कश्मीर फाइल्स की टीम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की एक्टर अनुपम खेर ने खुद यह जानकारी ट्वीट कर दी है इससे पहले दर कश्मीर फ भी मुलाकात कर चुकी है पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।