The kashmir files:-इतिहास रच रही है मूवी, जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है

0

द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) नित नए इतिहास रचती जा रही है। 600 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली मूवी अब 4000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है।

द कश्मीर फाइल्स मूवी अपने बड़ी मेगा बजट मूवीज को भी कड़ी टक्कर दे रही है।

बाहुबली फेम् प्रभास की मूवी राधेश्याम को भी द कश्मीर फाइल्स ने कड़ी टक्कर दी है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस मूवी में अनुपम खेर,मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी सहित अनेक कलाकार है। जिन्होंने शानदार अभिनय किया है। कश्मीरी पंडितो के कश्मीर से पलायन पर बनी इस मूवी ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ें है।

इस हफ्ते की बात करें तो इस मूवी ने शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़ रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 का बिजनेस किया है। पिछले हफ्ते और अब तक कि कमाई देखें तो यह मूवी लगभग 180 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

यह मूवी आने वाले 2 से 3 दिन में आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी क्योंकि अभी तक बड़ी संख्या में टिकटों की एडवांस बुकिंग चल रही है।

भारत मे कई राज्यों में इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

जहां तक इस मूवी के बजट की बात करें तो वो सिर्फ 14-15 करोड़ रुपये ही बताया जा रहा है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार अभिनीत मूवी बच्चन पांडे को भी द कश्मीर फाइल्स से संघर्ष करना पड़ रहा है।

The Kashmir Files:- डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बनाएंगे 1947 बंटवारे व 1975 की इमरजेंसी पर फ़िल्म !!!

द कश्मीर फाइल्स की टीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित अनेक लोगों से मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह भी इस मूवी की तारीफ कर चुके है।

हालांकि इस मूवी को विवादो का भी सामना करना पड़ा है। विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के बाद लोगों ने कपिल शर्मा के शो के बायकॉट की भी मुहिम चलाई थी।

 

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की जान को ख़तरा बताते हुए गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की है।

The Kashmir Files:- डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *