The Kashmir Files:- डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा

0

गुलाब नबी आजाद व सोनिया गांधी की आज हो सकती है मुलाकात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान पहुंच चुके हैं। आज उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हो सकती है। जी 23 के कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है। गुलाब नबी आजाद सहित जी 23 के नेता लगातार नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। इसलिए यह बैठक अहम मानी जा रही है।

पंजाब में 10 मंत्री लेंगे 19 मार्च को शपथ

 

पंजाब में भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 19 मार्च को होगा। चंडीगढ़ में राजभवन में 10 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह का समय 11:00 बजे निर्धारित किया गया है। दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट की पहली मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश वहीं विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे जो दूसरी बार जीत कर आए हैं।

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर को Y कैटेगरी की सुरक्षा

मूवी मैं कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को हवाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इंटेलिजेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निहोत्री को खतरे की बात कही गई थी। जिस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। ध्यान रहे बहुत ही कम बजट में बनी यह मूवी एक सौ करोड़ के बजट में शामिल होने वाली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने होली के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी है और यह कामना की है कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह मुख्तार अब्बास नकवी राजनाथ सिंह वीके सिंह सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने भी सभी देशवासियों को ट्वीट कर होली की बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *