हनुमानगढ़ जिले में विज्ञान में द साइंस एकेडमी ने फहराया परचम


12th Rajasthan board Science Commerce exam Result declare
आज जारी हुए राजस्थान बोर्ड 12 वीं विज्ञान संकाय व कॉमर्स संकाय के परिणाम जारी हुए । हनुमानगढ़ जिले में विज्ञान संकाय में 97.85% लड़कियां व 94.32% लड़के पास हुए है। कॉमर्स संकाय में 98.28% लड़कियां व 98.61% लड़के पास हुए है।
जिले में विज्ञान में द साइंस एकेडमी सिरमौर


जिसमें स्थानीय संस्था द साइंस एकेडमी एस एच डी विद्यालय रावतसर के विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विज्ञान संकाय के परिणाम में अव्वल प्रदर्शन करते हुए जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। हिमानी पुत्री हरीश कुमार निवासी मोहन मगरिया ने अंक 97.60% प्राप्त किए।


अशोक कुमार पुत्र कृष्ण कुमार 97.20% अंक प्राप्त किए,पुनीत सेवक पुत्र विनोद सेवक ने 96.20 %अंक प्राप्त किए, रितिका पुत्री बनवारी लाल ने 95.20% अंक प्राप्त किए लवीना पुत्री मनदीप मटोरिया ने 95.20% अंक अर्जित किए, निशा पुत्री हंसराज ने 93.20% अंक अर्जित किए विक्रम पुत्र लक्ष्मीनारायण ने 92.80% अंक अर्जित किए, राहुल पुत्र बनवारी लाल ने 92.20% अंक अर्जित किए, कृष्णा पुत्री जितेंद्र ने 90.60% अंक अर्जित किए, अंजलि पुत्री रामप्रताप ने 90.00% अंक अर्जित किए है ।




संस्था संरक्षक ओम सिहाग व निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा है। हनुमानगढ़ जिले में साइंस का सिरमौर परिणाम रहा है । 22 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक अर्जित किए है ।


जाने 12 वी का परिणाम कहाँ चैक करें
सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर 12 वीं रिजल्ट पर क्लिक करें
चाही गयी जानकारी भरें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा।